अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      नगरनौसा से चोरी ट्रक झारखंड कोडरमा में अवैध खनन में संलिप्त मिला, पुलिस ने किया बरामद

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना कांड संख्या—133 / 21 में चोरी गये ट्रक गाड़ी नम्बर- JH-012K-0170 को झारखंड राज्य के कोडरमा जिला से बरामद कर नगरनौसा थाना लाया।

      थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि सूचना मिला कि चोरी किए गए ट्रक से अवैध रूप से कोडरमा में खनन एवं परिवहन कार्य में लिप्त है।

      तदोपरांत पुलिस अधीक्षक, नालन्दा के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष नगरनौसा थाना द्वारा छापामारी दल का गठन करते हुए छापामारी कर उक्त ट्रक को बरामद कर नगरनौसा थाना लाया गया है।

      थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया है कि कांड में बरामद ट्रक के मालिक ही कांड में अभियुक्त है, जो वर्तमान में जमानत पर मुक्त है। इस संबंध में जप्त ट्रक का विधिवत जप्ती सूची तैयार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!