अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      चंडी साईं कृष्ण इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी पर कृष्ण-राधा को देख सभी ने कहा ‘क्यूट’

      चंडी (नालंदा दर्पण)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लालगंज स्थित साई कृष्ण इंटरनेशनल स्कूल में नौनिहालों के बीच रंगोली एवं मटका सजावट प्रतियोगिता कराई गई।

      Seeing Krishna Radha on Janmashtami in Chandi Sai Krishna International School everyone said cute 2इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई तथा छोटे बच्चे एवं बच्चियों कृष्ण एवं राधा का रूप लेकर इस प्रतियोगिता को और भी भक्तिमय बना दिए।

      इस अवसर पर बच्चों के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। मटकी डेकोरेशन, बांसुरी निर्माण जैसी अनेक मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों में विधार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया।

      श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दिन विद्यालय परिसर को शिक्षिकाओं द्वारा सजाया गया। जगह जगह दही -हांडी लगाई गयी। नौनिहाल राधा – कृष्ण तथा गोप-गोपी की वेशभूषा में तैयार होकर आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

      स्कूल के नन्हे मुन्नों में आदित्य राज,विराज, अथर्व राज, शिवम सहाय, अभियव, प्रियांश राज ने नटखट बालकृष्ण का रूप धर सबको सम्मोहित कर दिया।

      जबकि  शिवांगी शर्मा, सृष्टि, कृति आनंद, सिमरन, ईशानी, आराध्या कुमारी राधा की भूमिका में थीं। जिन्होंने राधा के किरदार को जीवंत कर दिया।

      नन्हें बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। बच्चों ने राधा कृष्ण के गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी।

      इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक सुमित रंजन, प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।

      इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी विद्यालय परिवार की तरफ से पुरस्कृत कर उन्हें कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी गई।

      निर्देशक सुमित रंजन ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर  सभी को बधाई देते हुए विभिन्न जीवन मूल्यों जैसे मित्रता, प्रेम, सद्भावना को अपनाने की प्रेरणा दी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!