“ज्ञानदीप विद्यालय के छात्रों की यह सफलता न केवल नालंदा जिले बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सांस्कृतिक पहचान को प्रस्तुत किया…
चंडी (नालंदा दर्पण)। आंध्र प्रदेश के करनूल में आयोजित तीन दिवसीय साऊथ एशियन पीस कांफ्रेंस एवं इंटरनेशनल कल्चरल यूथ फेस्टिवल में बिहार टीम के सद्भावना मंच (भारत) के नेतृत्व में ज्ञानदीप विद्यालय चंडी के छात्रों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का परचम लहराया। इस आयोजन ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नालंदा जिले का नाम रोशन किया और छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत कर दुनिया को भारत की लोक कलाओं और परंपराओं से अवगत कराया।
समाजसेवी दीपक कुमार के नेतृत्व में ज्ञानदीप विद्यालय के निदेशक अजय कुमार और कोरियोग्राफर सुनील सैनी के निर्देशन में नालंदा एवं बिहार के युवाओं ने इस अद्भुत महा संगम में सांस्कृतिक विरासत और लोक कलाओं को नृत्य और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण में से एक थी लोक आस्था का महापर्व छठ की झांकी, जो सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही। इस भव्य कार्यक्रम के समापन के मौके पर, साउथ एशियन फ्रेटरनिटी के दीपक मालवीय, मुख्य आयोजक भार्गव जी, रविन्द्र भाई, धर्मेंद्र भाई और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बिहार टीम की उत्कृष्ट प्रस्तुति पर उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस 16 सदस्यीय टीम में दीपक कुमार, अजय कुमार, सुनील सैनी, अंशका सुमन, प्रज्ञा भारती, प्रत्यूषा भारती, मुस्कान, अनमोल सिंह, सोनाक्षी पटेल, आलिया कुमारी, अंजली कुमारी, चांदनी कुमारी, आंशी प्रिया, सचिन राज समेत कई अन्य युवा प्रतिभागी शामिल थे।
इस कार्यक्रम में भारत के 20 से अधिक राज्यों के युवा प्रतिनिधियों के अलावा, नेपाल, अफगानिस्तान, भूटान और अन्य साउथ एशियाई देशों से 300 से अधिक युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिससे यह महोत्सव एक अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक समागम में तब्दील हो गया।
- राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोडरमा तक परिचालन शुरु, जानें समय सारणी
- बिहारशरीफ में बनेगा भव्य क्लॉक टावर, नगर को लगाएगा चार चाँद
- इस अधिकार का लाभ उठाएं अभिभावक, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों का कराएं मुफ्त नामांकन
- राजगीर के लिए 2024 से बेहतर गोल्डन इयर साबित होगा 2025
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित दिव्यांग गोल्डी का भव्य स्वागत