अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      तेलमर थाना पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चौकीदार का सर फटा, 4 गिरफ्तार

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। तेलमर थाना क्षेत्र के तेलमर गांव के मुसहरी टोला में दो दिन पहले देर शाम छापेमारी करने गई तेलमर थाना पुलिस को अवैध शराब कारोबारियों ने बिजली बंद कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

      इस हमले में जिसमें एक चौकीदार का सिर फट गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

      बताया जाता है कि तेलमर थाना क्षेत्र के तेलमर गांव के मुसहरी टोला में जमकर अवैध शराब का कारोबार वर्षों से निरंतर चला आ रहा है। लेकिन जब बिहार सरकार ने एक्शन लिया तब स्थानीय थाना पुलिस की नींद टूटी और जगह-जगह छापेमारी करने में जुट गई।

      इस दौरान दो दिन पहले पुलिस तेलमर गाँव में छापेमारी करने गई तो अवैध शराब कारोबारियों ने बिजली बंद कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए तेलमर थाना पुलिस के सभी पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

      इसके बाद तेलमर थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने मामले की सूचना जिले के वरीय पुलिस अफसरों को दी। सूचना मिलते ही वरीय अफसर बज्र वाहन के साथ पहुंचे और छापेमारी करते हुए हमले में शामिल 4 लोगों को हिरासत में लिया। जिनमें तेलमर गाँव निवासी सुखाड़ी मांझी,अर्जुन मांझी,चंदन कुमार, मिंटू कुमार शामिल है।

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!