गिरियक (नालंदा दर्पण)। गिरियक थाना क्षेत्र के पंचाने नदी के नजदीक मंगलवार को गिरियक पहाड़ के ऊपर जरासंध के कारागार के समीप दो किशोर की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतकों की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बारनामा गांव के मिट्ठू मांझी के (12) वर्षीय पुत्र विकास कुमार और अकलू मांझी के (13) वर्षीय पुत्र काली मांझी के रूप में की गई है।
मृतक के पिता मिठू मांझी के अनुसार उनका बेटा 6 दिन से लापता था। शादी विवाह के मौके पर वह लौंडा नाच का काम करता था। उसके साथ गांव के ही अकलू मांझी का बेटा काली मांझी भी साथ रहता था।
उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। दोनों बच्चे यहां तक कैसे पहुंचे और उनकी हत्या किसने की है इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
इधर पहाड़ पर दो लाश मिलने कि सूचना मिलते ही नालंदा एसपी अशोक मिश्रा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए।
फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शऱीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
स्कूल संचालक से मोबाइल पर गाली-गलौज के साथ माँगी 10 लाख की रंगदारी, कहा- मार देंगे, पुलिस कुछो नय उखाड़ पाएगा, सुनिए ऑडियो
करायपरसुराय से नगरनौसा बारात जा रहे बाइक सवार 2 युवक को पटना जाती बस ने रौंदा, मौत
बड़ा हादसा टलाः रामचन्द्रपुर बस स्टैंड में खड़ी दो बसों में लगी आग से मची अफरा-तफरी
नालंदाः नहीं थम रहा अपराध, ससुराल जा रहे घोसी के युवक की एकंगरसराय में गोली मारकर हत्या
बिहार शरीफ से आ रही हाइवा में घुसी अनियंत्रित कार, चालक गंभीर