इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। यहाँ हत्या, लूट, चोरी, डैकेती, छिनतई, रंगदारी जैसी घटनाएं आम हो गई है।
इसी बीच एक और ताजा सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसलामपुर में जेल से छूट कर आए अपराधी ने एक स्कूल संचालक से मोबाईल पर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। नहीं देने पर हत्या कर देने, उसके पुत्र को अगवा कर मार देने की धमकी दी है।
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क के पास स्कूल संचालक जयंत कुमार उर्फ मंटू और अपराधी के बीच हुई मोबाइल बातचीत की उपलब्ध ऑडियो में साफ स्पष्ट है कि अपराधी को पुलिस-प्रशासन का कोई खौप नहीं है।
अपराधी अपनी बात-चीत में बार-बार कह रहा कि उसे 10 लाख रुपए की रंगदारी चाहिए। वह दो दिन पहले जेल से छूटकर आया है। पुलिस को कंप्लेन करेगा तो वह कुछ भी नहीं उखाड़ पाएगा। बेटा को उठाके जान मारकर फेंक देंगे। पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।
फिलहाल, स्कूल संचालक ने इसकी शिकायत इसलामपुर थानाध्यक्ष से की है, लेकिन पुलिस कोई अग्रेतर कार्रवाई नहीं की है।
आईए सुनिए स्कूल संचालक और अपराधी की बातचीत का पूरा असंपादित ऑडियो, जिसमें काफी सनसनीखेज मामले उभरते हैं…. 👇 👇 👇