Home नालंदा कुंडी से टंगा मिला होटल संचालक का शव, गुत्थी सुलझाने में उलझी...

कुंडी से टंगा मिला होटल संचालक का शव, गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

0

सिलाव (नालंदा दर्पण)। सिलाव बाजार में एक होटल कर्मी का शव कुंडी से लटका हुआ मिला। जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझी हुई दिख रही है।

परिजन जहां हत्या कर शव को कुंडी से लटकाने की शाजिश बता रहे हैं, वहीं पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है।

खबरों के मुताबिक मुन्ना प्रसाद रोजाना सुबह करीब सात बजे अपनी होटल खोलता था और होटल बंद करने के बाद सीधे अपने घर आ जाता था।

लेकिन बीती देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो सुबह उसके परिजन उसे खोजते हुए जैसे ही होटल पर पहुंचे कि मुन्ना प्रसाद का शव होटल के कमरे में कुंडी से लटका हुआ मिला।

आशंका है कि मुन्ना की हत्या कर शव को कुंडी में लटका दिया गया है। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस आत्महत्या मान रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version