नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ अवस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में लोग उस समय हैरत में पड़ गए, जब बीपीएससी द्वारा एक नवनियुक्त शिक्षक अचानक हाथ में हथकड़ी पहने जॉइनिंग लेटर लेने पहुंच गया। तो लोग हैरान रह गए।
इस शिक्षक ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा जेल में रह कर ही दी और पास भी किया। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीम उन्हें जॉइनिंग कराने विभागीय दफ्तर पहुंची। इस शिक्षक की हथकड़ी वाली तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, श्री राजकिशोर चौधरी रहुई थाना कांड संख्या 126/18 के तहत बिहारशरीफ कारागार में विचाराधीन बंदी हैं। उसने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की है। इसके बाद वह न्यायालय के आदेश से नियुक्ति पत्र लेने के लिए जेल से हथकड़ी के साथ जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचा।
फिर क्या था। जिला शिक्षा कार्यालय में लोगों ने जब हथकड़ी में नवनियुक्त शिक्षक को देखा तो सब हैरान रह गए। राज किशोर चौधरी पर घरेलू विवाद का मामला चल रहा है। और वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
राजकिशोर ने जेल में रहकर ही शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दी और उसमें वह सफल भी हुआ। पहले न्यायालय के आदेश पर काउंसिलिंग में उपस्थित हुआ। जिसमें सफल होने के बाद बिहाशरीफ व्यवहार न्यायालय ने जेल अधीक्षक को कार्यालय जाकर नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने और स्कूल में योगदान कराने की व्यवस्था करने का आदेश दिया।
न्यायालय के आदेश पर राजकिशोर को पुलिस हिरासत में नियुक्ति पत्र लेने के लिए भेजा गया। उनके हाथों में हथकड़ी लगी थी। राजकिशोर ने जब जिला शिक्षा कार्यालय में नियुक्ति पत्र देने की मांग की तो वहां मौजूद अधिकारी हैरत में पड़ गये।
नियोजन प्रभारी सुमित कुमार और विधि प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी जियाउल होदा खान से फोन पर बात की। इसके बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद नियुक्ति पत्र दे दिया गया। राज किशोर चौधरी को तिउरी हाई स्कूल में योगदान देना है।
- 12 साल से प्राइमरी स्कूल में फर्जी नौकरी कर रही शिक्षिका गिरफ्तार
- बिहारशरीफ के टाउन हॉल में अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए सभा
- मेधा दिवस के अवसर पर केके पाठक और आनंद किशोर ने नालंदा डीएम को दिया प्रशस्ति पत्र
- बिहार की संस्कृति और विरासत को विश्व पटल पर प्रस्तुत कर नालंदा लौटे कलाकार
- बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रहा है यह वृद्धाश्रम केन्द्र
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ts5owrfNa24[/embedyt]