Home दीपनगर बिहारशरीफ कारगिल पार्क में भारी तोड़फोड़, ठीक सामने सोई रही दीपनगर थाना...

बिहारशरीफ कारगिल पार्क में भारी तोड़फोड़, ठीक सामने सोई रही दीपनगर थाना पुलिस

0

Heavy vandalism in Biharsharif Kargil Park Deepnagar police station sleeping a few steps away 1बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के सुशासन बाबू यानि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ नगर कितना सुरक्षित है, इसका सहज अंदाजा शहीदों के सम्मान में बनाए गए ऐतिहासिक कारगिल पार्क में असामाजिक तत्वों द्वारा किया गए तोड़-फोड़ से साफ पता चलता है। पार्क को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया है। राईफल को भी किया क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

बिहारशरीफ कारगिल पार्क दीपनगर थाना से चंद कदम ही दूर ठीक सामने अवस्थित है। बताया जाता है कि बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पार्क मे लगे फूल के पौधों को तहस-नहस करते हुए शहीदों की याद में बने स्मारक को भी तोड़ने का प्रयास किया गया। हथियार के पुतले को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ts5owrfNa24[/embedyt]

error: Content is protected !!
Exit mobile version