Wednesday, February 26, 2025
अन्य

बिहार में 6.421 हजार विद्यालय सहायकों की बहाली का रास्ता साफ

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार में नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6,421 विद्यालय सहायकों की नियुक्ति 16,500 रुपये मासिक नियत वेतन पर होगी। इन्हें 500 रुपये का वार्षिक वेतन वृद्धि भी मिलेगा। यह नियुक्ति नियोजन इकाइयों द्वारा होगी।

शिक्षा विभाग ने 6,421 विद्यालय सहायकों के पदसृजन की जानकारी महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) को दी है। इसके साथ ही 6,421 नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक विद्यालय सहायक की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इस पर कैबिनेट की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है।

महालेखाकार को दी गयी जानकारी में कहा गया है कि 6,421 नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियत वेतन पर प्रति विद्यालय एक विद्यालय सहायक अर्थात कुल 6,421 विद्यालय सहायक के पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

मरणशील पद सृजितः  यह पद राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों में लिपिक एवं अनुसेवक के मरणशील पद प्रत्यर्पित करते हुए सृजित किये गये हैं। इससे संबंधित संकल्प में विद्यालय सहायक के नियोजन की प्रक्रिया, अर्हता, सेवाशर्त, अनुशासनिक कार्रवाई निर्धारित है। उसके अनुरूप ही नवसृजित पदों पर कार्रवाई की जायेगी।

शिक्षा विभाग ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय सहायक के पदों को विद्यालयवार चिन्हित करते हुए समेकित रूप से पदसृजन की सूचना संबंधित नियोजन इकाई को उपलब्ध करायेंगे। 6,421 सृजित पदों पर नियोजित होने वाले विद्यालय सहायकों का भुगतान संगत शीर्षो से किया जायेगा

किस जिले में कितनी बहालीः पटना में 210, नालंदा में 149, भोजपुर 147, बक्सर में 88, रोहतास में 166, कैमूर में 121, गया में 258, जहानाबाद में 59, अरवल में 33, नवादा में 142, औरंगाबाद में 140, मुजफ्फरपुर में 305, में सीतामढ़ी में 184, शिवहर में 44, वैशाली में 232, पूर्वी चंपारण में 341, पश्चिमी चंपारण में 277, सारण में 240, सिवान में 226, गोपलगंज में 185, दरभंगा में 268, मधुबनी में 296, समस्तीपुर में 318, सहरसा में 121, सुपौल में 144, मधेपुरा में 131, पूर्णिया में 208, अररिया में 186, किशनगंज में 117, कटिहार में 202, भागलपुर में 174, बांका में 130, मुंगेर में 65, शेखपुरा में 36, लखीसराय में 75, जमुई में 130, खगड़िया में 96 एवं बेगूसराय जिले के लिए 177 पद सृजित किये गये हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

संबंधित खबर

error: Content is protected !!
विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव