अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      बाबा चौहरमल का मेला देखने ससुराल आए युवक की लाठी-भाला-गंड़ासे से पीट-पीट कर हत्या

      अस्थावां (नालंदा दर्पण)। बीती रात अस्थावां थाना क्षेत्र के जेठियार गांव में लाठी-डंडे और गड़ासे से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान पटना जिला के अठमलगोला थाना क्षेत्र का दरियापुर-गंजपर गांव निवासी का पुत्र (35) वर्षीय नरेश चौधरी है।

      मृतक कोनंद गांव निवासी सरदार चौधरी का दामाद था और बाबा चौहरमल का मेला देखने के लिए ससुराल आया था

      मामूली विवाद में जेठियार व कोनंद गांव के लोगों के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़ा शांत होने के बाद नरेश कोनंद गांव के कुछ लोगों के साथ समझौते के लिए जेठियार गया था। वहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें नरेश की मौत हो गयी।

      वहीं, कोनंद गांव का ही पिंटू कुमार जख्मी हो गया है। मृतक की पत्नी गुड़िया देवी ने सात नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है विवाद किस बात पर हुआ था।

      खबरों के मुताबिक शुक्रवार की शाम को ही कोनंद और जेठीयार गांव के लोगों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट के बाद मामला शांत हो गया था। देर शाम में कोनंद गांव के कुछ लोग जेठियार गांव पहुंचे।

      वहां फिर से दोनों पक्षों में झड़प हो गयी। दर्जनों लोग लाठी-डंडा, भाला और गड़ासा लेकर टूट पड़े। नरेश जब लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। तब सभी बदमाश मौके से भाग निकला।

      उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेहतर इलाज के लिए उसे बिहारशरीफ रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

      ग्रामीणों के अनुसार 14 जून को कोनंद गांव में बाबा चौहरमल का मेला लगा था। नरेश पूरे परिवार के साथ मेला देखने के लिए कोनंद आया था। मौत की खबर सुनते ही गांव में चित्कार मच गया। पत्नी रोते-रोते बेहोश हो रही थी। उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!