अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      बोले पूर्व-वर्तमान विधायक- ‘सफल नहीं होने देंगे भू-माफियाओं मंशा’

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार में भू-माफिया का बोलबाला बढ़ता देख गणमान्य लोगो ने एक वर्तमान और पूर्व विधायक के साथ बैठक की।

      इस बैठक में भू-माफिया के द्वारा एक साजिश के तहत भूमि पर वर्चस्व कायम कर शांती भंग करने का प्रयास पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

      इस दौरान विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि अमन चैन शांति सौहार्द वातावरण को भंग नहीं होने दिया जाएगा। और भूमाफियों के खिलाफ आवाज बुलंद किया जाएगा। ताकि भू-माफियो की मंशा पर पानी फिर सके।

      वहीं पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने कहा कि भू-माफियों के कारनामों से राज्य सरकार को अवगत करवाया जाएगा। ताकि आने वाली समय मे इसलामपुर मे शांति वातावरण का महौल कायम रह सके।

      वही दुर्गा पूजा प्रबंध समिति के सदस्य शिवदानी पांडेय ने सभी लोगों से इस सबंध में ठोस कदम उठाने का अपील की। ताकि शांति व्यवस्था का महौल हमेशा बरकरार रह सके। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!