Home अपराध दो गुटों में हुई जमकर मारपीट और फायरिंग, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई...

दो गुटों में हुई जमकर मारपीट और फायरिंग, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस

एकंगरसराय (शैलेन्द्र कुमार)। एकंगरसराय-पटना रोड किनारे अवस्थित बिजली कार्यालय से सटे पशु चिकित्सा कार्यालय के नजदीक दो गुटों में जमकर गाली गलौज, मारपीट के साथ-साथ गोली चलने की भी घटना घटी है।

इसकी सूचना मिलते ही एकंगरसराय थाना पुलिस अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को आते देख सभी बदमाश भागने में कामयाब रहे। इस मामले में आस पास के लोग पुलिस को कुछ भी बताने से बचते दिखे। कोई किसी के बारे में कुछ नहीं बताया।

एकंगरसराय थाना सह प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अभिजीत कौर ने कहा कि ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्राथमिकि दर्ज कर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version