आवागमननालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ

नालंदा के इन 35 ग्रामीण पथों का होगा कायाकल्प, 68 गांवों को होगा फायदा

इस परियोजना से जिले के कुल 68 गांवों की आबादी को फायदा होगा। सड़कें सुधारने से इन गांवों के लोग शहरों और अन्य गंतव्य स्थानों तक आसानी से और समय पर पहुंच सकेंगे। जिससे उनकी यात्रा सुविधा में वृद्धि होगी

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क परिवहन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के पांच प्रखंडों के 35 ग्रामीण पथों का कायाकल्प किया जाएगा। यह पहल ग्रामीण विकास और बेहतर सड़क संपर्क को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। 

ग्रामीण कार्य विभाग ने इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर लिया है। जिसे निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। परियोजना के अंतर्गत बिहारशरीफ, अस्थावां, रहुई, बिंद और सरमेरा जैसे प्रमुख प्रखंडों की सड़कों का कायाकल्प होगा। इन प्रखंडों में कुल 68 गांवों के पथों की मरम्मत और कालीकरण किया जाएगा।

बिहारशरीफ प्रखंड: एनएच 82 से नकटपुरा, एनएच 20 (दीपनगर) से न्यू डीआरसीसी भवन विद्यावानी से र्गालावर हवाई अड्डा दाउदनगर तक, राना बिगहा पक्की सड़ से जिला स्कूल-सिपाह पुल, खारे बिगहा से सिंग, दीपनगर से ओकनावां भाया मौलानगर, एनएव 82 मननकी रोड से उपरावां, बहुआरा-मखदुमपुर रोड से खारे बिगहा, नवीनगर से जोरारपुर, बिहारशरीफ-एकंगरसराय रोड से गोपालपुर से डुमरावां-लालबिगहा, एनएच 10 जमालीचक मोड से डुमरावां मंडाच्छ महादलित टोला, दीपनगर से मनियावां, बिहारशरीफ-राजगीर से मेघी नगवां पथ, एनएच 82 बिहारशरीफ-राजगीर से अमरपुर, विलासपुर गोनावा, अस्थावां-कुम्भरी-पलनी रोड से मजीदपुर, बैजनाथपुर महलपुर-तेतरावा रोड से अलोदिया, छाती बरांदी-पुनहा रोड से बेलदरिया पर।

अस्थावां प्रखंडः एनएच 82 (मालती गेट से बलवापर तक) जिरायन- ओंदा पथ से भिखनी बिगहा, एनएच 82 के सारे नोआवां पथ से कमसपुर, अमावां प्राथमिक विद्यालय से बेलदरिया, एनएच 82 से देसना रोड भाया अस्थावां थाना मोड़, एनएच 82 से तरबनी सामुदायिक भवन, सारे नोआवां रोड से महानंदपुर-फिरोजपुर-फतेपुर, कुंभरी नदी से गोंगचक, अस्थावां अन्दी रोड से गपुर बिगहा झरहार, नोआवां से चकपर गोटिया तारबिगहा गोरवा बरतर चूलिहारी, एनएच 82 कुम्भरी-सरबहदी से पीपरापर, एनएच 82 से भैरो बिगहा।

रहुई प्रखंड: रहुई बाजार से बागन बिगहा पचेतन भाया पेसौर कयानपुर, उतरनावा-पेसौर पथ से गैबी।

बिंद प्रखंड: मसिया एसएच 78 से बरहोग तक, सोइवा-अलीपुर रोड से उतर दायापीपल, बेनार-सकसोहरा पथ से पितंबर बिगहा, एनएच 82 मसियां कचराही से बरहोग, बेनार-सकसोहरा रोड से महमूदाबा, एसएच 78 से कुसहर दरियापुर।

सरमेरा प्रखंडः मोगलाचक देवीस्थान से मलावा, धनावाडीह चेरो से वृंदावन, बड़ी धरियारी से मानाचका कबीरचक, इसुआ, छोटी केनार से सुजाचक, मोकामा रोड से हुसैना कैनार मोड से केनार, पसुओं पथ से ससौर, एनएच 82 से तोरा गांव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker