चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के सालेपुर के पास माणिकपुर गांव में एक बंद घर में बुधवार की रात्रि चोरों ने घुसकर लगभग पांच लाख की संपत्ति लूट ली। चोरी की रात्रि घर वाले सपरिवार बाहर रिश्तेदार के घर चले गए थे।
चंडी थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव के सुजीत कुमार ने चंडी थाना में आवेदन देकर कहा है कि बुधवार को सपरिवार बाहर गये हुए थे। जब गुरूवार शाम को वापस घर लौटें तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है।
अंदर जाकर देखा तो स्तब्ध रह गए। ट्रंक का ताला टूटा हुआ है, गोदरेज टूटा पड़ा हुआ है और कुछ समान बिखरा पड़ा है।
चोरों ने गोदरेज में रखे जेवर और कीमती कपड़े सहित अन्य समान पर हाथ साफ कर दिया। सुजीत कुमार के अनुसार चोरों ने लगभग पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली है।
गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने पीछे से सीढ़ी लगाकर घर में घुस गये थे। चोरों में किसी एक का गमछा घर में ही छूट गया है। गांव में अचानक हुई चोरी से गांव वालों की नींद हराम हो गई है।
- हिलसा पीएचडी ऑफिस के पीछे नवनिर्मित मकान से 10 लाख का शराब बरामद
- गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया हिलसा का कोचिंग जोन, नशेड़ी-बदमाशो का अड्डा बना एसयू कॉलेज का खंडहरनुमा छात्रावास भवन
- राजगीर को जानलेवा डेंगू से मुक्ति दिलाने को लेकर जन जागरण-पदयात्रा निकाली
- अंततः नप गए नालंदा के ‘घाघ’ थानेदार, राजगीर के दीपक कुमार और बिहार के संतोष कुमार भी सस्पेंड
- नगरनौसा में करमा की मिट्टी-झाड़ लाने गई 2 सगी बहनों की पाइन में डूबकर मौत