अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      चंडी के एकैड़ गाँव में बंद घर से 17 बोरा कीमती अनाज उड़ा ले गए चोर

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के एकैड गांव में बीती रात्रि एक बंद घर में चोरों ने ताला तोड़कर उस घर में रखे हुए कई बोरे कीमती अनाज की चोरी कर ली।

      पीड़ित मुन्ना प्रसाद जो गांव में पिछले कई वर्षों से लक्ष्मी प्रसाद के घर मे अनाज रखते थे, उनकी पत्नी ने बताया कि कल ही फसल का मैसनी थ्रेसर से कर उक्त घर में रखे थे कि बीती रात चोरों ने सारे अनाज का बोरी चुरा लिया। शक है कि गांव निवासी मंटू प्रसाद के पुत्र गुलशन कुमार ने ही चोरी किया है।

      ग्रमीणों के अनुसार गृह स्वामी लक्ष्मी प्रसाद हिलसा में रहते हैं। उनके आदेश से उनके घर में मुन्ना प्रसाद अनाज रखते थे। चोरी किये गए अनाज में चार बोरा सरसों, दस बोरा गेहूं, दो बोरा मसूर, एक बोरा धनिया शामिल है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!