अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      एकदिवसीय कार्यशाला में फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के दिए गए टिप्स

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। आज रविवार के दिन नगरनौसा में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के तत्वावधान में पवन स्टूडियो एवं मिक्सिंग लैब में एकदिवसीय बेसिक फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

      वर्कशॉप में उपस्थित फोटोग्राफर को बेहतरीन तस्वीर खींचने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। इसके अलावा फोटोग्राफी की बारीकी बताते हुए उन्होंने शटर स्पीड अपर्चर और आइएसओ की विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित फोटोग्राफरों ने विशेषज्ञ द्वारा सुझाए गए टिप्स पर अमल करते हुए उसे व्यवहार में लाया।

      कार्यशाला में फोटोग्राफी कर विशेषज्ञ के सुझाव पर अपनी त्रुटियों को दूर किया। मौके पर पवन कुमार ने कहा कि फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर के सम्मान और अधिकार के लिए हमेशा आगे आएंगे।

      एक दिवसीय वर्कशॉप के बाद संगठन के मजबूती व नए सदस्यों को जोड़ने पर भी उपस्थित सदस्यों के बीच विस्तृत चर्चा किया गया।

      मौके पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष  जितेंद्र कुमार,कोषाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी,कौशल कुमार, ऋषिकेश कुमार, बिट्टू कुमार, अनुज कुमार, अमित कुमार, ऋषि कुमार, पवन कुमार, मनीष कुमार, रणधीर कुमार, चंदन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!