Home गाँव जेवार आज दर्जन भर इन बेजुवां की जान इंसान ने ली है, चुप...

आज दर्जन भर इन बेजुवां की जान इंसान ने ली है, चुप क्यों है चंडी थानेदार ?

5

चंडी ( नालन्दा दर्पण )। चंडी थानान्तर्गत भगवानपुर महादलित टोले में एक इंसान ने कई बेजुबान बत्तखों के जोड़े को जहर दे मौत की नींद सुला दिया है।

Today a dozen of these innocent people have taken their lives why is Chandi the police station silentइन बेजुबान बतखों की मौत पर पुराने दौर के राजेश खन्ना के मूवी हाथी मेरे साथी के गीत का वह बोल याद आ गए। जिसमें गाया गया था कि एक जानवर की जान आज इंसानो ने ली है। चुप क्यों है संसार।

लेकिन यहां पर आज उस गीत के ठीक उल्टे बोल हैं। एक जानवर की जान आज इंसानों ने ली है और चुप क्यों है चंडी थानेदार।

बताया जाता है कि भगवानपुर महादलित टोला, जहां पर 12 बत्तखों के झुंड जो निरंतर खाई दरिया में विहार करते हुए नजर आते थे। आज वे सभी जोड़े मृत अवस्था में खेतों की पगडंडियों पर पाए गए।

इस बात की जानकारी देते हुए महादलित टोला निवासी रुदल मांझी, तारा सिंह, इंद्रदेव मांझी, सरयू मांझी ने बताया कि उनके बत्तख चारा चरने के लिए निरंतर पास के पइन में विहार करता रहता था।

इसी दरम्यान भगवानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने खेत के पगडंडियों पर पइन किनारे जहर मिलाकर बतखों को खाने लिए जहरयुक्त सामग्री रख दी। जिसके खाने से उनके सारे बत्तख मर गए।

इस घटना के बाद महादलित टोला की दर्जनों महिलाएं मृत बत्तख को लेकर चंडी थाना पहुंच गई। लेकिन चंडी थानेदार उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। खबर लिखे जाने जाने तक स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

नगरनौसा पुलिस पर हमला मामले में 2 नामजद सहित 50-60 अज्ञात पर एफआईआर, 2 गिरफ्तार

नगरनौसा प्रखंड में चुनावी हिंसा,रामपुर में ग्रामीण-पुलिस में हिंसक झड़प,खजुरा में थानेदार का वाहन क्षतिग्रस्त, एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोग जख्मी

चौबंद व्यवस्था के बीच नगरनौसा प्रखंड में मतदान जारी, बमपुर और सैदपुर में बने हैं वेबकास्टिंग केन्द्र

ससुर ने प्रसव कराने के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने 2 बच्चों की माँ गर्भवती पत्नी को मार डाला!

5 COMMENTS

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version