नगरनौसा (नालन्दा दर्पण )। बीते दिन हुए त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में पुलिस टीम की गस्ती वाहन पर ग्रामीणों के द्वारा किए गए हमले में दो नामजद एवं 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ नगरनौसा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
इस मामले में दो आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बाकी आरोपितों को चिन्हित कर तलाश के लिए लगातार छापेमारी पुलिस रही है।
बता दें कि दिन खजुरा पंचायत के शिवाला पर बूथ संख्या 19 पर हुड़दंग मचा रहे दो युवकों को चुनाव में व्यवधान डालने के मद्देनजर नगरनौसा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे थाना ला रही थी।
इसके उपरांत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उग्र हो नगरनौसा थाना की पुलिस गाड़ी पर ईंट व पत्थर से हमले किए। जिसमें नगरनौसा थाना पुलिस की गश्ती वाहन का पीछे का शीशा चकनाचूर हो गया।
यह तो गनीमत रही कि ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी को भगाया, अन्यथा उस गश्ती वाहन में सवार कई पुलिसकर्मी के साथ एक बड़ी अनहोनी हो सकती है।
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई। जिसके बाद हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद डीएसपी एवं कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच किसी प्रकार से समझा-बुझाकर भीड़ को काबू किए।
नगरनौसा थाना अध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में दो नामजद जयराम कुमार पिता रामचरित्र प्रसाद ग्राम खिरुबिगहा एवं रंजन कुमार पिता अरुण प्रसाद ग्राम लोहंडा निवासी को नामजद बनाते हुए 50 से 60 अज्ञात लोगों के ऊपर नगरनौसा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
इधर, अज्ञात हुड़दंग बाजों की पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए नगरनौसा थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।