Home करायपरशुराय चंडी और करायपरसुराय थाना क्षेत्र में करंट लगने से दो किसान की...

चंडी और करायपरसुराय थाना क्षेत्र में करंट लगने से दो किसान की मौत

0
Two farmers died due to electric shock in Chandi and Karayparsurai police station area

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत चंडी थाना क्षेत्र के तीनी लोदीपुर गांव में विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गांव निवासी अरूण कुमार के रूप में की गयी है।

बताया जाता है कि मृतक मंझला खंधा स्थित अपने खेत में पटवन के लिए मोटर का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।

वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अरुण कुमार सुबह खेत देखने गए थे। इसी दौरान 440 वोल्ट के तार एवं 11 हजार के तार दोनों सट रहा था। जिसे देख वे एक बांस के सहारे दोनों तार को अलग कर रहे थे कि इसी दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी।

कारायपरसुराय में खेत पटवन के दौरान करंट से किसान की मौतः उधर खेत पटवन के दौरान बिजली करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर करंट लगने से करायपरसुराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर पंचायत के कन्हौली गाँव निवासी एक 26 वर्षीय किसान की मौके पर मौत हो गई।

बताया जाता है कि कन्हौली गांव निवासी किसान सुरेंद्र महतो का 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार दोपहर लगभग 12:00 बजे अपने खेत का पटवन कर रहा था। इसी दौरान वह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया।

जख्मी सोनू कुमार को आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उसे इलाज हेतु पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेड़ा के निकट उसकी मौत हो गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version