अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      नानंद सड़क किनारे 1 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस के साथ बाइक सवार दो बदमाश धराए

      नालंदा (रंजीत)। पावापुरी सहायक थाना पुलिस ने थाना एरिया के नानंद सड़क किनारे से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस के साथ बाइक सवार दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

      Two miscreants riding bike with 1 country katta 4 live cartridges caught on Nanand road side 2पावापुरी सहायक थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है। गिरफ्तार बदमाशों में घोसरावा गांव निवासी सुबोध सिंह के पुत्र राजू कुमार सिंह एवं पोखरपुर गांव निवासी गोरे लाल पासवान के पुत्र सुमित कुमार है।

      उन्होंने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तार दोनों बदमाश के विरूद आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

      छापेमारी टीम में पावापुरी सहायक थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, सिपाही शुभम कुमार, ब्रजेश कुमार एवं शुभांकर कुमार शामिल थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!