बेन (रामावतार)। शराबियों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए बेन पुलिस द्वारा शुक्रवार की देर शाम शराब के नशे में दस शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इतनी बड़ी संख्या में आए दिन शराबियों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो रहा है कि उत्पाद अधिनियम में किए गए बदलाव का लोग धड़ल्ले से फायदा उठाने में लगे हैं।
शादी विवाह के मौके पर शराब पीकर जश्न मनाने का एक शगल पैदा होता जा रहा है। आए दिन हो रही शादियों में शराब के नशे में सरेआम लोगों को मस्ती करते देखा जा रहा है।
इसको देखते हुए बेन थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से नशे में धुत दस शराबियों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वैवाहिक कार्यक्रम का जगह जगह आयोजन चल रहा था। इसको देखते हुए पुअनि सतीश कुमार सिंह एवं पुअनि कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर दस शराबियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में छबिलापुर थाना क्षेत्र के बढ़ौना निवासी गुन्नु महतो, परवलपुर थाना क्षेत्र के परवलपुर निवासी रामा चौधरी का पुत्र अजय चौधरी, रुपण मांझी का पुत्र जनार्दन मांझी, बेन थाना क्षेत्र के लेनिननगर निवासी सोना मांझी का पुत्र सुदेश मांझी, नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के रोह निवासी सुरेन्द्र दास का पुत्र राजेश कुमार, सुरेश शर्मा का पुत्र विकास कुमार, छोटू चौधरी का पुत्र संजीत कुमार, इसी थानें का कनहैला निवासी जयनंदन कुमार, अनौला निवासी सीताराम मिस्त्री का पुत्र प्रमोद विश्वकर्मा एवं रोह निवासी प्रभुनाथ विश्वकर्मा का पुत्र कुंदन कुमार शामिल हैं।