अस्थावां (नालंदा दर्पण)। सारे थाना क्षेत्र के हरगावां मोड़ पर बरबीघा की ओर से आती हुई अनियंत्रित हाईवा ने विपरीत दिशा से आते हुए टेंपो में टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से टेंपो में सवार 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानी ग्रामीणों ने घायलों को नजदीकी रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के क्रम में एक की मौत हो गई। 3 को चिंताजनक स्थिति में रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिहारशरीफ की ओर से आती हुई टेंपो अपने निर्धारित लेन में ही जा रही थी कि अचानक बरबीघा की ओर से तेज गति से आती हुई हाईवा ने सामने से टक्कर मार दी।
इस टक्कर में टेंपो के परखच्चे उड़ गए। तीन महिला और एक पुरुष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
हादसा इतनी भयावह थी की एक शव टेंपो में फंसा रह गया था जिसे मुश्किल से निकाला गया।
उक्त हादसे के बाद हाईवा चालक फरार होने के क्रम में पब्लिक से पकड़ा गया जिसे पुलिस ने गुस्साए भीड़ से बचाया। समय पर सारे थाना के पहुंचने से ड्राइवर की जान बची।
ग्रामीणों में चर्चा है कि पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग ट्रक को आए दिन जांच से घबराए ट्रक चालक तेजगति से ट्रक को भगाते हैं। इस कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। क्योंकि ये घटना मिशन ओपी थाना, जो नालंदा शखपुरा का बॉर्डर है, उससे मात्र 300 मीटर की दूरी पर घटी है।