अन्य
    Friday, December 27, 2024
    अन्य

      अनियंत्रित हाईवा ने टेंपो को कुचला, महिला समेत 5 की मौत, 4 गंभीर

      अस्थावां (नालंदा दर्पण)। सारे थाना क्षेत्र के हरगावां मोड़ पर बरबीघा की ओर से आती हुई अनियंत्रित हाईवा ने विपरीत दिशा से आते हुए टेंपो में टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से टेंपो में सवार 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए।

      स्थानी ग्रामीणों ने घायलों को नजदीकी रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के क्रम में एक की मौत हो गई। 3 को चिंताजनक स्थिति में रेफर किया गया है।639ffe1c e376 4a9f a6c8 ea8343d87fbb

      प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिहारशरीफ की ओर से आती हुई टेंपो अपने निर्धारित लेन में ही जा रही थी कि अचानक बरबीघा की ओर से तेज गति से आती हुई हाईवा ने सामने से टक्कर मार दी।

      इस टक्कर में टेंपो के परखच्चे उड़ गए। तीन महिला और एक पुरुष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

      हादसा इतनी भयावह थी की एक शव टेंपो में फंसा रह गया था जिसे मुश्किल से निकाला गया।

      उक्त हादसे के बाद हाईवा चालक फरार होने के क्रम में पब्लिक से पकड़ा गया जिसे पुलिस ने गुस्साए भीड़ से बचाया। समय पर सारे थाना के पहुंचने से ड्राइवर की जान बची।

      ग्रामीणों में चर्चा है कि पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग ट्रक को आए दिन जांच से घबराए ट्रक चालक तेजगति से ट्रक को भगाते हैं। इस कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। क्योंकि ये घटना मिशन ओपी थाना, जो नालंदा शखपुरा का बॉर्डर है, उससे मात्र 300 मीटर की दूरी पर घटी है।

      इंकलाबी नौजवान सभा का 8वाँ राज्य सम्मेलन संपन्न, 87 सदस्यीय राज्य परिषद का गठन

      पहाड़पुर आंगनबाड़ी केंद्र में अन्नप्राशन दिवस मनाया

      खाना बनाने के दौरान आग लगने से महिला की मौत, बचाने में पति-सास भी झुलसे

      नगरनौसा में चोरों का तांडव जारी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति उड़ाए

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क को आर्थिक संकट से उबारने की अपील, जनपक्षधर पत्रकारिता को मजबूत करें

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!