नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट-डियावां मुख्य सड़क मार्ग के लक्षु बिगहा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अनियंत्रित मारुति ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार घायल पिता पुत्री की पहचान मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामाधीन पासवान के 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार व चंदन कुमार की 6 वर्षीय पुत्री नैना कुमारी के रूप में हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने घायल पिता पुत्री को इलाज के लिए चंडी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
Comments are closed.