अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      अनियंत्रित मारुति ने बाइक को ठोका, पिता-पुत्री की हालत गंभीर

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट-डियावां मुख्य सड़क मार्ग के लक्षु बिगहा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अनियंत्रित मारुति ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

      मिली जानकारी के अनुसार घायल पिता पुत्री की पहचान मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामाधीन पासवान के 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार व चंदन कुमार की 6 वर्षीय पुत्री नैना कुमारी के रूप में हुई।

      घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने घायल पिता पुत्री को इलाज के लिए चंडी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

      सर्विसिंग करा पटना लौटते बीच सड़क राख हुई इनोवा कार, 4 लोगों ने कूदकर बचाई जान

      जिप अध्यक्ष पद पर चंडी की पिंकी और उपाध्यक्ष पद पर इसलामपुर की ई.अनुराधा निर्वाचित

      चंडी के पत्रकार के लाल ने राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में बनाई जगह

      निजी स्कूल शिक्षिका से चंडी प्रखंड की ‘फर्स्ट लेडी’ बन गई निशा, चुनी गई प्रमुख

      इसलामपुर प्रखंड में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण करवाया

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!