अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      सर्विसिंग करा पटना लौटते बीच सड़क राख हुई इनोवा कार, 4 लोगों ने कूदकर बचाई जान

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोबरी पुल के समीप बेनार-सकसोरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक कार आग का गोला बन कर स्‍वाहा हो गई। हालांकि संयोग था कि कार सवार लोगों को कुछ नहीं हुआ।

      दरअसल चलती इनोवा कार में आग लग गई। इनोवा चालक समेत सवार अन्य चार लोगों ने कूदकर जान बचाई। शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है। घटना में कार पूरी कर तरह जल गई। इस घटना से काफी देर तक अफरातफरी मची रही।

      खबरों के मुताबिक कार मालिक सिकंदर कुमार वाजपेयी गाड़ी की सर्विसिंग कराकर पटना से लौट रहे थे। उन्हें जमुई अपने घर जाना था। कार पूरी रफ्तार में चला रहे थे। इसी दौरान स्पार्क हुआ। इसके बाद इंजन से तेजी से धुआं निकलने लगा।

      उन्हें जब तक इसका अहसास हुआ कार में आग लग गई। इसके बाद आनन फनन में कार सवार वाजपेयी व तीन अन्‍य कार से कूदे। ये लोग निकले कि कार में तेजी से आग फैल गई।

      सभी लोग बेबस देखते रह गए। आसपास कोई बस्ती या गांव नहीं होने से कोई आग बुझाने भी नहीं पहुंचा। कुछ ही देर में सबकुछ जल गया। बस ढांचा बच गया।

      कार की हालत देख लोगों का कहना था कि संयोग था कि कार सवार लोग सुरक्षित बच गए। वरना जैसी घटना हुई थी अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता। हालांकि ऐसी लग्‍जरी गाड़ी में शार्ट सर्किट होने पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

      राजगीर पोस्ट ऑफिस में बुनियादि सुविधाओं की घोर किल्लत

      चर्चा में डीएम की शालीनताः बिना कुछ कहे नालंदा से यूं अलविदा हुए IAS योगेंद्र सिंह

      चंडी के पत्रकार के लाल ने राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में बनाई जगह

      निजी स्कूल शिक्षिका से चंडी प्रखंड की ‘फर्स्ट लेडी’ बन गई निशा, चुनी गई प्रमुख

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!