Home रोजगार BPSC TRE-4 के तहत 1.34 लाख शिक्षक समेत 2.11 लाख पदों पर...

BPSC TRE-4 के तहत 1.34 लाख शिक्षक समेत 2.11 लाख पदों पर जल्द होगी बहाली

1
Under BPSC TRE-4, 2.11 lakh posts including 1.34 lakh teachers will be filled soon

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार (BPSC TRE-4) आने वाली है। यहां लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। सरकार ने विभिन्न विभागों में 2.11 लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने की योजना बनाई है। सबसे अधिक भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूली शिक्षकों के लिए होगी। जिसमें बीपीएससी को 1,34,572 शिक्षक पदों के लिए अधियाचना प्राप्त हुई है। इसके लिए जल्द विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है।

शिक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदानः इस बहाली प्रक्रिया में सबसे बड़ी संख्या स्कूली शिक्षकों की होगी। जिसके तहत प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा कॉलेज और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के 4,261 पदों के लिए राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में भी बहालीः स्वास्थ्य विभाग में 12,169 पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें 1,394 डॉक्टरों के पद बीपीएससी के माध्यम से भरे जाएंगे। पुलिस विभाग में 1,339 दारोगा और 21,391 सिपाही पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

अन्य विभागों में भी बड़े पैमाने पर नियुक्तिः लिपिक और तकनीकी पदों के लिए भी बहाली होगी। जिसमें तकनीकी सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग को बड़ी भूमिका दी गई है। पंचायती राज विभाग में 4,070 पदों पर नियुक्ति होगी।

इस बड़े पैमाने पर होने वाली भर्ती से बिहार में रोजगार के अवसरों में भारी वृद्धि होगी। जिससे लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों का लाभ मिलेगा।

1 COMMENT

  1. बिहार में शिक्षक बहाली तो हो रहा है लेकिन एक भी शिक्षक को पढ़ाने कि ज्ञान नहीं है सब बाहर से सटीपिकेट लेकर आता है पर किसी को ज्ञान नहीं है इस लिए सभी स्कूलों में बच्चे 15% भी नहीं आता है और प्राइवेट स्कूलों में बच्चे अधिक आता है महिलाएं शिक्षिक को तो जनवरी -फरबरी नहीं आती है और तो वेतन बढ़ा दें रहे हैं सब -का -सब कन्टेंट बेसिक पर किया जाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version