Home रोजगार बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग में होगी बंपर बहाली, जल्द करें...

बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग में होगी बंपर बहाली, जल्द करें तैयारी

0
There will be bumper recruitment in Bihar Urban Development Department, prepare soon
There will be bumper recruitment in Bihar Urban Development Department, prepare soon

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग में विभिन्न पदों पर बंपर बहाली की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। विभाग ने कुल 3956 पदों की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दी है और इन पर जल्द ही नियुक्ति होने की संभावना है।

इस बहाली से राज्य में नगर विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं को गति मिलेगी और स्थानीय प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ किया जा सकेगा। इससे नगर विकास के कार्यों में सुधार और विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

विभाग में इंजीनियरों की भर्ती पहले ही शुरू हो चुकी है। अब तक सहायक अभियंता (असैनिक) के 168 पदों और सहायक अभियंता (यांत्रिक) के 58 पदों पर नियमित नियुक्ति हो चुकी है। इसके अलावा 272 सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी और 80 सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की जा चुकी है।

आगामी महीनों में 60 कार्यपालक अभियंताओं की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने वाली है। जिसके लिए सितंबर 2024 में विज्ञापन जारी किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि इनकी नियुक्ति अगले महीने तक हो जाएगी। इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता के 12 और मुख्य अभियंता के सात पदों पर संविदा भर्ती की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस भर्ती प्रक्रिया से शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और स्थानीय निकायों की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी। ऐसे में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version