अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      पिकअप  से कुचलकर युवक की मौत के बाद हिलसा-नूरसराय मार्ग पर हंगामा-आगजनी

      नालंदा दर्पण डेस्क। हिलसा थाना अंतर्गत इंदौत गांव के पास पिकअप से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक स्वारथ मांझी का 27 वर्षीय पुत्र सुनील मांझी बताया जाता है।

      इस हादसा से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की माँग को लेकर हिलसा-नूरसराय मार्ग पर युवक का लाश रखकर आगजनी की और सड़क को जाम कर खूब हंगामा किया।

      हंगामा की सूचना पाकर आए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशितों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम को हटाने में सफल हो सके।

      परिजन के अनुसार युवक अपने घर के पास खड़ा था कि अचानक हिलसा की ओर से तीव्र गति से आ रही एक पिकअप उसे कुचलते हुए फरार हो गया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

      परिजन जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।

      मौत के बाद आक्रोशितों ने मुआवजा की मांग करते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोग टायर जलाकर बीच सड़क आगजनी की।

      हंगामा की सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन का दल के जामस्थल पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद मुआवजा का आश्वासन देकर जाम हटवा सके।

      दमोदरपुर बल्धा, खजुरा और गोरायपुर पंचायत एक समान, समझिए ये विकास के सरकारी आकड़ें

      राजगीर रोड में फल दुकान से 40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार

      नगरनौसा पंचायतः पूर्ण राशि की निकासी के बाबजूद हुए अधूरे कार्य, देखिए सरकारी आकड़ें

      बाइक सवार दो युवक को रौंदते हुए खाई में पलटी ट्रेलर, मुआवजा को लेकर घंटो सड़क जाम

      महिला आरक्षित कछियावां पंचायत के कड़वा सच को नंगा करती विकास के सरकारी आकड़ें

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!