Home गाँव जेवार ग्रामीणों ने रामघाट बाजार में हरनौत जदयू विधायक के घर के सामने...

ग्रामीणों ने रामघाट बाजार में हरनौत जदयू विधायक के घर के सामने किया एनएच-431 जाम

Villagers blocked NH-431 in front of Harnaut JDU MLA's house in Ramghat market

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। बिजली और पानी की किल्लत को लेकर शुक्रवार को आज नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामघाट बाजार बस स्टैंड में आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने एनएच-431 को दो घंटे तक जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों का कहना था कि भीषण गर्मी में न समय से बिजली मिल रही है न पानी। बिजली मिलते भी है तो बोल्टेज काफी लो होता है।

ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर गांव में एक माह से भी अधिक समय से नलजल योजना बंद पड़ा है।लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। चापाकल भी खराब हुए पड़े हैं।

वहीं रामघाट बाजार में एक भी चापाकल नहीं है। पानी दूसरे गांव से लाना पड़ता है। नलजल योजना मनमौजी की तरह पानी देता है। कभी-कभी पानी भी नहीं देता है। पानी भी सुबह-शाम सप्लाई होती है। वो भी बिजली रहती है तब, लेकिन बिजली नहीं रहती है तो पानी भी नहीं मिलता है। जिससे काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

रामघाट बाजार बड़ा होने के बाबजूद यहाँ एक भी चापाकल नहीं है। जिससे बाजार आये लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। इधर सड़क जाम होने से एनएच पर यात्रा करने वाले लोगों को काफ़ी कठिनाई का समाना करना पड़ा। सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही नगरनौसा बीडीओ ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम खत्म करवाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version