नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार प्रदेश में पहली सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग उनके अभिलेखों के सत्यापन (काउंसलिंग) के बाद होगी। पोस्टिंग वाले स्कूल में योगदान के साथ ही ऐसे सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक बन जायेंगे। उसी दिन से वे राज्यकर्मी भी बन जायेंगे। उनकी वरीयता नवपदास्थापित विद्यालय में योगदान की तिथि के आधार पर निर्धारित होगी। ऐसे शिक्षकों की एक अगस्त से होने वाली काउंसलिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं।
शिक्षकों की काउंसलिंग उनके आवंटित जिले के डीआरसीसी में होगी। सक्षमता परीक्षा में तकरीबन 1,87,818 नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 11वीं-12वीं कक्षा के 5,313, 9वीं-10वीं कक्षा के 20,354, 6ठी से 8वीं कक्षा के 22,941 एवं 1 ली से 5वीं कक्षा के 1,39,010 शिक्षक शामिल हैं।
इन शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरते वक्त ही तीन जिलों के ऑप्शन लिये गये थे। इन शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में मिले अंक एवं आरक्षण के आधार पर जिला आवंटित किये गये हैं।
सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन (काउंसलिंग) से संबंधित बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम-4 के आलोक में स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा माह फरवरी-मार्च-2024 में ली गई थी। इसका परीक्षाफल प्रकाशित किया जा चुका है।
आदेश में कहा गया है कि स्थानीय निकाय शिक्षक (नियोजित शिक्षक) जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हैं, नवपदस्थापित विद्यालय में योगदान करने के पश्चात विशिष्ट शिक्षक कहे जायेंगे।
माना जा रहा है कि अभिलेखों का सत्यापन काउंसलिंग) शुरू होने के पहले शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता वाली कमेटी शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन को लेकर प्रस्तावित नीति से संबंधित अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। उसके शिक्षा विभाग उसकी समीक्षा करेगा। प्रस्तावित नीति पर शिक्षा विभाग की मुहर लगने के बाद सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
खबरों की मानें तो सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की पोस्टिंग की प्रक्रिया अभिलेखों के सत्यापन (काउंसलिंग) के तुरंत बाद शुरू कर दिये जाने के आसार हैं। यह इस बात का संकेत है कि सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की विशिष्ट शिक्षक के रूप में अगस्त में पोस्टिंग शुरू हो जायेगी।
- अब राजगीर पहुंचते ही खुद को कोसने लगते हैं पर्यटक, जानें बड़ी समस्या
- नालंदा DM के आदेश के आदेश से सभी DPO पर गिरी गाज, बदला प्रभार
- नालंदा DM ने शिक्षक संघ की शिकायत पर DPO पर की बड़ी कार्रवाई
- नालंदा के इस स्कूल से प्रकाश में आया सनसनीखेज मामला, डीएम तक पहुंची बात
- अब न्यूयॉर्क अमेरिका में होगी नालंदा डेयरी के उत्पादों की बिक्री