अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      पटना से दो दिन बाद सपरिवार लौटे तो देखा कि पंखा से लटका हुआ है पुत्र का शव

      अस्थावां (नालंदा दर्पण)। अस्थावां थाना के शेरपुर गांव में शनिवार की रात एक युवक ने पंखा के सहारे फंटे से लटककर खुदकुशी कर लिया। मृतक विमल प्रसाद का  20 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार बताया जाता है।

      खबरों के मुताबिक घटना का खुलासा बीती रात उस समय हुआ हुआ, जब परिजन पटना से दो दिन बाद घर शेरपुर गाँव लौटे तो देखा कि युवक कमरे में सीलिंग फैन के सहारे लटका हुआ था। युवक को छोड़ पूरा परिवार पिछले 2 दिनों से पटना में रह रहा था।

      घटना के संबंध में बिमल प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनका बेटा पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था।

      दो दिन पहले वे पुत्र आर्यन के अलावे सपरिवार पटना चले गए थे। वापस आया तो देखा कि बेटा फंदे से लटका हुआ है।

      खुदकुशी की सूचना पर पहुंची अस्थावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।फिलहाल पुलिस पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!