नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव के पास ऑटो पलट जाने से ऑटो सवार महिला की घटनास्थल पर महिला की मौत हो गयी।जबकि ऑटो सवार अन्य तीन लोगों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।
जख्मी लोगों का तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में कराया गया। मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव निवासी स्वर्गीय माकुन मांझी के पत्नी सुमकी देवी के रूप में किया गया।
जबकि जख्मी की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के मल बिगहा गांव निवासी कारु साधु व चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव निवासी लक्ष्मण राउत व उनकी पत्नी रुवी देवी के रूप में किया गया।
घटना के सम्बंध में जख्मी लक्ष्मण राउत ने बताया कि वे लोग ऑटो से नगरनौसा प्रखंड कार्यालय दिव्यांग कार्ड बनाने जा रहे थे कि ऑटो जैसे ही चिस्तीपुर गांव से आगे बढ़ा कि ऑटो अनियंत्रित होकर 20 फिट नीचे सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे में जा पलटी, जिससे घटनास्थल पर एक महिला की मौत हो गयी।
जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में कराया गया है।