पावापुरी (नालंदा दर्पण)। पावापुरी ओपी पुलिस ने चोरसुआ गांव स्थित आरा मिल मालिक से 15 लाख रूपये रंगदारी मांगने के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पावापुरी ओपी प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक निमी गांव निवासी रोहित कुमार है। रोहित कुमार के विरूद चोरसुआ गांव स्थित आरा मिल मालिक रामप्रवेश मिस्त्री दवारा 15 लाख रूपये रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।
उसी मामले के आलोक में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- रामचन्द्रपुर बाजार समिति में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक पोलदार की मौत
- सीएम नीतीश कुमार के नालंदा में अपराध की हद, दवा व्यापारी की मां और पुत्र की हत्या कर 4 लाख की लूट
- इस्लामपुर की बेनूर क्रब की खामोशी में दफन है चक वंश के आखिरी चश्म-ए-चिराग युसुफ और याकुब शाह
- नालंदा नगर पंचायत में बुलायी गयी सामान्य बोर्ड की बैठक, कार्यवाही रजिस्टर में गडबड़ी को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा
- घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने पत्नी के सामने फंदे से लटक कर दे दी जान, बचाने भी नहीं दौड़ी युवती