हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के परवलपुर में लूटपाट के लिए घर में घुसे लुटेरों ने दवा व्यापारी की मां और उसके चार साल के बेटे की हत्या कर दी। वारदात के समय घर पर दोनों के अलावा कोई और नहीं था। लुटेरों ने पहले दोनों का गला रस्सी से दबा दिया। घर में नगद समेत चार लाख के जेवर की लूटपाट की और पिछले दरवाजे से निकल गए।
वारदात परवलपुर थाना क्षेत्र के करणबीघा गांव की है। घटना के समय दवा व्यापारी बिहारी शरीफ अपनी दुकान पर गए थे, जबकि पत्नी एक बेटे के साथ मायके गई हुई थी। पुलिस ने बुधवार की सुबह दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की तहकीकात में जुट गई है।
मृतकों में स्वर्गीय नंदे प्रसाद की पत्नी मीना देवी (70) और उनका पोता अंश पटेल (4) शामिल है। मंगलवार दोपहर में ही लूटपाट के दौरान दोनों की हत्या कर दी गई और घर में रखा कीमती सामान लूट लिया गया।
घटना का खुलासा तब हुआ, जब घर के मवेशी शाम होने के बाद भी इधर-उधर घूमते नजर आए। इसके बाद आसपास के लोग घर के अंदर घुसे तो दोनों का शव देख सन्न रह गए। कमरों की अलमारियों के लॉक टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था।
पड़ोसियों ने इसकी जानकारी दवा व्यापारी अंजन भाई पटेल को दी। वह मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई।
इधर, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोशित हैं। स्थानीय लोगों की माने तो बदमाश पिछले दरवाजे से घर में दाखिल हो हुए होंगे और लूटपाट के बाद दादी-पोते की हत्या कर शव को खाट पर लेटा मौके से फरार हो गए।
वहीं, नालंदा एसपी अशोक मिश्रा के अनुसार थानाध्यक्ष परवलपुर को सूचना मिली कि ग्राम करणबीघा में महिला और उसके पोते की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है।
घटना की सूचना पर डीएसपी हिलसा एवं थानाध्यक्ष परवलपुर घटनास्थल पर पहुंच, मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया है।
- इस्लामपुर की बेनूर क्रब की खामोशी में दफन है चक वंश के आखिरी चश्म-ए-चिराग युसुफ और याकुब शाह
- नालंदा नगर पंचायत में बुलायी गयी सामान्य बोर्ड की बैठक, कार्यवाही रजिस्टर में गडबड़ी को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा
- घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने पत्नी के सामने फंदे से लटक कर दे दी जान, बचाने भी नहीं दौड़ी युवती
- मारपीट में जख्मी वृद्धा ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, थाना के चौकीदार पर हत्या का आरोप
- जर्जर पुल से नदी में गिरा युवक, डूबकर हुई मौत, आक्रोशित ने सड़क जाम कर काटा बबाल