सरमेरा (नालंदा)। सरमेरा प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छताग्रही के साथ एक समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा प्रखंड कार्यालय में की गई।
सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक को घर घर कचरा उठाव का कार्य शत प्रतिशत करने, स्वच्छता शुल्क संग्रह एवं कचरा के उचित निपटान हेतु गिला, सूखा एवं प्लास्टिक अपशिष्ट को अलग अलग कर उनसे जैविक खाद विभागीय निदेश के आलोक में निर्माण हेतु कार्य करने हेतु आवश्यक निदेश उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दी गई।
सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एक दिन निश्चित रूप स्वच्छता शुल्क संग्रहित करने हेतु कठोरता पूर्वक क्षेत्र भ्रमण करेंगे साथ-साथ सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, जीविका दीदी एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मी से, स्कूल के छात्र छात्राओं से इसमे आवश्यक सहयोग लेने हेतु आवश्यक निदेश दिए गए।
उक्त सभी कार्य का लगातार अनुश्रवण करने हेतु सभी संबंधित पंचायत सचिव को सख्त निदेश दिए गए।
इस बैठक में सभी पर्यवेक्षक, स्वच्छता ग्रही के अतिरिक्त प्रखंड समन्वयक सूरज कुमार, आवास पर्यवेक्षक विजेन्द्र कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।
- रामचन्द्रपुर बाजार समिति में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक पोलदार की मौत
- सीएम नीतीश कुमार के नालंदा में अपराध की हद, दवा व्यापारी की मां और पुत्र की हत्या कर 4 लाख की लूट
- इस्लामपुर की बेनूर क्रब की खामोशी में दफन है चक वंश के आखिरी चश्म-ए-चिराग युसुफ और याकुब शाह
- नालंदा नगर पंचायत में बुलायी गयी सामान्य बोर्ड की बैठक, कार्यवाही रजिस्टर में गडबड़ी को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा
- घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने पत्नी के सामने फंदे से लटक कर दे दी जान, बचाने भी नहीं दौड़ी युवती