Home नालंदा बिग बी पर लालू हुए लाल, सबसे नापसंद कलाकार बताया

बिग बी पर लालू हुए लाल, सबसे नापसंद कलाकार बताया

0

फिल्म ‘आरक्षण ‘के प्रचार को लेकर जहां फिल्म निर्माता प्रकाश झा और महानायक अमिताभ बच्चन समेत फिल्म के अन्य कलाकार टीवी चैनलों पर साक्षात्कार दे रहे हैं, वहीं फिल्म का विरोध भी जारी है।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि अमिताभ बच्चन मेरा सबसे  नापसंद कलाकार है।

उन्होंने कहा कि हाल के बिहार दौरे में अमिताभ द्वारा राज्य की राजग सरकार की तारीफ को वह गंभीरता से नहीं लेते।

आरक्षण के प्रचार के सिलसिले में कुछ दिन पहले पटना में बिग बी ने कहा था कि राजग शासन में बिहार में विकास हो रहा है।

प्रकाश झा निर्देशित फिल्म आरक्षण के रिलीज़ होने से पहले कुछ लोगों को दिखाए जाने तथा उत्तर प्रदेश में इसके प्रचार की इजाजत नहीं दिए जाने के सवाल पर लालू ने कहा कि भारतीय समाज जाति व्यवस्था पर आधारित है। कुछ लोग जाति विशेष के बारे में अपमानजनक बाते दिखाएंगे तो विरोध होगा ही।

इस फिल्म में अमिताभ एक प्रिंसीपल की भूमिका में हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version