अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      सीएसपी संचालिका से देशी कट्टा दिखा कर 2.53 लाख नगद की दिनदहाड़े लूट

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना के चौरमा के पास बदमाशो ने वुधवार को दिनदहाड़े सीएसपी से नगद व आदि समान लूट लिया।

      चरनटई गांव की पीड़ित सीएसपी संचालिका सुरुची कुमारी ने वताया कि घर से स्कूटी पर सवार होकर पति विक्की कुमार के साथ मैदा खुर्द गांव स्थित  सीएसपी सेंटर जाने के लिए निकले थे कि रास्ते मे चौरमा शिरीस तर पहुचते ही दो वाईक पर सबार आधा दर्जन वदमाश पहुंचा और गाड़ी रोकवाया। जिसमे चार वदमाश हाथ मे देशी कट्टा लिए हुए था। स्कूटी को गिरा दिया।

      स्कूटी की डिक्की से कुछ नहीं मिलने पर देशी कट्टा दिखाते हुए पति पत्नी के साथ नोकझोंक करने लगा। जिसके दौरान पति पत्नी चोटिल हो गये है और जान मारने की धमकी देते एक चक्र गोलियां चलाया। और एक लौपटॉप तथा वैग और एक मोवाईल छीनकर वदमाश चलता वना। वैग मे 2 लाख 53 हजार रुपया नगद था।

      एक दिन पहले एसवीआबी वैंक शाखा इसलामपुर से 2 लाख 36 हजार निकासी की थी। और 17 हजार रुपया घर का था।

      उन्होंने वताया कि इसकी सुचना खुदागंज थाना को दिया है। थानाध्यक्ष श्री मंत कुमार सुमन ने वताया कि मामले की छान बीन की जा रही है।

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!