राजगीर (नालंदा दर्पण)। 2 juvenile delinquents detained: नवादा नगर थाना अंतर्गत बुधौल के जीवन दीप पब्लिक स्कूल में एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया है।
बताया जाता है कि विगत एक जुलाई को नगर थाना में बच्ची की मां द्वारा आवेदन दिया गया था कि उसकी 5 वर्ष की पुत्री के साथ उसके स्कूल (जीवन दीप पब्लिक स्कूल) में 2 लड़कों ने बलात्संग किया है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुंच वहां का निरीक्षण एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। बच्ची को इलाज एवं मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल भेजा गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नवादा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नगर थाना द्वारा कांड की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस संदर्भ में दिनांक 01.07.2024 को नगर थाना कांड संख्या-733 / 24 376 AB IPC, 4/6 POSCO ACT,3(1)(WI)SC/ST ACT दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में नगर थाना द्वारा हॉस्पिटल एवं घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य संकलन किया गया।
इस मामले की अग्रतर अनुसंधान में स्कूल परिसर में पूछताछ करने पर यह बात सामने आई की 2 विधि विरुद्ध बालक द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। दोनों बालक को निरुद्ध कर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया।
इस प्रकार नवादा पुलिस के द्वारा 48 घंटे के अंदर 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के कांड का उद्भेदन करते हुए दोनों विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। अग्रतर कार्रवाई जारी है। पूर्व के प्रेस विज्ञप्ति में टाइपिंग मिस्टेक की वजह से प्राइवेट स्कूल के नाम जीवन दीप की जगह जीवन ज्योति लिखा गया था।
- Brutality with a girl: फूफा ने 3 साल की बच्ची संग दुष्कर्म बाद बेहोशी की हालत में फेंका
- ACS Siddharth’s big order: अक्षम शिक्षकों को मिलेगी अतिरिक्त प्रशिक्षण, रोज चलेंगी मिशन दक्ष की कक्षाएं
- Paper leak case: संजीव मुखिया ने प्रश्न पत्र के बदले अपनी पत्नी LJP(R) नेत्री ममता देवी के नाम लिखवा रखी है करोड़ों की जमीन
- Bihar Education Department: ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी DEO को दिया लंबा-चौड़ा ताजा निर्देश
- Challenge to CM Nitish: केके पाठक ने नहीं संभाला पदभार, अब क्या करेंगे नीतीश कुमार