बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Review meeting: जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कृषि केसीसी और मुद्रा योजना को लेकर बैंक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा बैंकों से पूछा गया कि केसीसी इतना कम संख्या में बैंकों द्वारा क्यों किया जा रहा है, बैंकों के उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा केसीसी के क्षेत्र में एनपीए करीब 70 फीसदी तथा एलपीसी बनने में आ रही समस्या के बारे में अवगत कराया गया।
किसान सम्मान के लाभुकों को शत प्रतिशत केसीसी करने के लिए सभी लाभुकों का आवेदन कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही बैंकों को भी अधिक से अधिक केसीसी करने का निर्देश दिया गया।
मुद्रा लोन पर समीक्षा के क्रम में उन्होंने कम मुद्रा लोन किए जाने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि जब दूसरे जिले में यह अच्छा किया जा सकता है तो यहां क्यों नही।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि तरुण श्रेणी (10 लाख) तक के मुद्रा लोन अधिक से अधिक किया जाए और एनपीए की समस्या को देखते हुए इसके लिए रोजगार उन्मुख लोगों को पहचान कर उसे लोन दिया जाए।
- 2 juvenile delinquents detained: जीवन दीप पब्लिक स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
- Brutality with a girl: फूफा ने 3 साल की बच्ची संग दुष्कर्म बाद बेहोशी की हालत में फेंका
- ACS Siddharth’s big order: अक्षम शिक्षकों को मिलेगी अतिरिक्त प्रशिक्षण, रोज चलेंगी मिशन दक्ष की कक्षाएं
- Paper leak case: संजीव मुखिया ने प्रश्न पत्र के बदले अपनी पत्नी LJP(R) नेत्री ममता देवी के नाम लिखवा रखी है करोड़ों की जमीन
- Bihar Education Department: ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी DEO को दिया लंबा-चौड़ा ताजा निर्देश