Home अपराध CM नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी मामले में 3 लोग...

CM नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी मामले में 3 लोग गिरफ्तार

0

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी छात्र विशेष चतुर्वेदी को पटना कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने बाढ़ के भगवतीपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है।

खबरों के अनुसार आरोपी छात्र बीएससी आइटी कर चुका है और फिलहाल शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता है। उसके पिता किसान हैं।

गिरफ्तारी के बाद उसे कोतवाली थाना लाया गया, तो उसने अपनी गलती मानी और कहा कि उसने मुख्यमंत्री के खिलाफ में आवेश में आकर गलत बोल दिया था। मुझसे गलती हो गयी है, सीएम साहेब मुझे माफ कर दें।

इस मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर के पुत्र आमीर खान और आफताब खान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आमीर बक्सर का और आफताब मुजफ्फरपुर का  रहने वाला है।

डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।

यूट्यूब पर कर दिया था वीडियो को अपलोड: इस मामले में मो आमीर, मो आफताब व विशेष चतुर्वेदी को कोतवाली थाने में 14 फरवरी को दर्ज केस में आरोपी बनाया गया था।

उसने आपन बिहार नाम से संचालित यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया गया था। जिसमें विशेष वह कह रहा है कि अगर वह फ्रस्ट्रेट हो गया तो नीतीश कुमार को रैली में घुस कर गोली मार देगा।

बिहारशरीफ नगर के गौरागढ़ मोहल्ला से 6 स्मैक तस्कर धराए

परवलपुर प्रखंड भाजपा ने जदयू सांसद के खिलाफ मुहिम छेड़ी

अब अस्पतालों में दीदी की रसोई के साथ दीदी की सफाई भी देखने को मिलेगी

सांसद ने राजगीर-बख्तियारपुर मेमू स्पेशल के ठहराव का किया शुभारंभ

बारात देख रही युवती को बदमाश ने कनपटी में मारी गोली, मौत

error: Content is protected !!
Exit mobile version