कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। गिरियक पुलिस अंचल अंतर्गत कतरीसराय थाना के सुंदरपुर गांव के 6 लोगों को ठगी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि 3 मई 2023 की रात्रि में गिरियक थाना एवं कतरी सराय थाना को गुप्त सूचना को मिला कि कुछ लोग एकत्रित होकर ठगी का काम कर रहे हैं। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर हटिया मोड़ गिरियक नेशनल हाईवे-20 पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया तथा उसके निशानदेही पर पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा ठगी में प्रयुक्त 18 मोबाइल ,लैपटॉप, एटीएम कार्ड एवं ठगी में प्रयोग किए जाने वाला कागजात समेत एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार, दिलखुश कुमार, कुंदन कुमार, आनंदी चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार सभी ग्राम सुंदरपुर, थाना कतरीसराय जिला नालंदा के रहने वाले हैं। इस संबंध में सभी आरोपियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार गोपनीय सूचना मिलने के बाद राजगीर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल टीम गठित किया गया था। जिसमें गिरियक थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, कतरीसराय थाना प्रभारी शरद कुमार रंजन, सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार, सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, सिपाही महादेव कुमार, सिपाही सरवन कुमार, महिला सिपाही प्रियंका कुमारी, गृहरक्षक अरविंद कुमार सिंह, गृहरक्षक बलराम प्रसाद, गृहरक्षक सिकंदर प्रसाद शामिल थे।