नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। नगरनौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत अन्तर्गत मोहिउद्दीनपुर गांव वार्ड नंबर-1, जहां पर सीएम सात निश्चय योजना के तहत लगाए गए पानी की टंकी, जो महीनों पहले उड़ चुका थी, आज उसी टंकी पर सब्जी का लत्ती और कपड़ा सुखाया जाता है।
बताया जाता है कि रामपुर पंचायत के मुखिया शिवकुमार गोप उर्फ डेगन यादव के निरिक्षण में सर्वप्रथम मोहिउद्दीन पुर गांव के वार्ड नंबर-1 में हर घर नल जल योजना के तहत कार्य हुआ था। जिसका पानी आज भी कई लोगों के घर में नहीं पहुंचता है।
मुखिया के द्वारा सात निश्चय योजना के तहत जिस मीनार पर पानी की टंकी रखा गया था, वह हवा के एक झोंका के साथ उड़ गया।
ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि किस प्रकार से लाखों खर्च करने के बाद रामपुर पंचायत के मुखिया ने इस प्रकार से सात निश्चय योजना के नल जल का कार्य किया।
इस बात की जानकारी के लिए नगरनौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी से दुरभाष के माध्यम से संपर्क करने उन्होंने पूर्व की तरह फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। जो कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भी भूमिका पर सवाल खड़ा करता है।
-
27 सितंबर को किसान संगठनों के भारत बंद को सफल बनाने हेतु भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन
-
“अनुसंधान में इस तरह का हास्यास्पद फर्जीबाड़ा करने वाला चंडी थानेदार 48 घंटे के भीतर हाजिर हो”
-
नगरनौसा प्रखंड-अंचल भवन की शिखर सीढ़ी पर देखिए अजूबा, बिन रोपे यूँ लहलाए पीपल वृक्ष
-
बनबाग सरकारी स्कूल की चरमराई व्यवस्था, टीसी के नाम पर 200 रुपए की वसूली
-
वाहन चेकिंग के दौरान मीडिया की धौंस जमाने वाले 3 युवक समेत 4 लोग गए जेल