अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      उड़ता विकासः जल नल योजना की टूटी टंकी पर सब्जी की लत्ती और सुखता गीला कपड़ा

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण )।  नगरनौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत अन्तर्गत मोहिउद्दीनपुर गांव वार्ड नंबर-1, जहां पर सीएम सात निश्चय योजना के तहत लगाए गए पानी की टंकी, जो महीनों पहले उड़ चुका थी, आज उसी टंकी पर सब्जी का लत्ती और कपड़ा सुखाया जाता है।

      Udta Vikas Vegetable rags dry on the broken tank of water tap scheme and dry like wet clothes 2बताया जाता है कि रामपुर पंचायत के मुखिया शिवकुमार गोप उर्फ डेगन यादव के निरिक्षण में सर्वप्रथम मोहिउद्दीन पुर गांव के वार्ड नंबर-1 में हर घर नल जल योजना के तहत कार्य हुआ था। जिसका पानी आज भी कई लोगों के घर में नहीं पहुंचता है।

      मुखिया के द्वारा सात निश्चय योजना के तहत जिस मीनार पर पानी की टंकी रखा गया था, वह हवा के एक झोंका के साथ उड़ गया।

      ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि किस प्रकार से लाखों खर्च करने के बाद रामपुर पंचायत के मुखिया ने इस प्रकार से सात निश्चय योजना के नल जल का कार्य किया।

      इस बात की जानकारी के लिए नगरनौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी से दुरभाष के माध्यम से संपर्क करने उन्होंने पूर्व की तरह फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। जो कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भी भूमिका पर सवाल खड़ा करता है।

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!