अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      मगध महाविद्यालय में शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव में विजयी हुए डॉ. निराला

      चंडी (नालंदा दर्पण )। चंडी के मगध महाविद्यालय में अंततः शिक्षक प्रतिनिधि का बहुचर्चित चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।

      हालांकि, इस शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव पर रोक लगाने के लिए कालेज के एक शिक्षक महामहिम तक चले गए थे। बाबजूद शुक्रवार को शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव कराया गया।

      शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव में दो उम्मीदवार आमने-सामने थें। जिनमें भूगोल विभाग के प्रो विजय कुमार तथा मनोविज्ञान विभाग के डॉ संजय कुमार निराला।

      चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे आरंभ हुआ। दो बजे मतदान समाप्त हुआ। मतदान में 14 शिक्षक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

      तीन बजे मतगणना शुरू हुई। इस शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव में मनोविज्ञान विभाग के डॉ. संजय कुमार निराला ने जीत हासिल की। उन्हें 9 मत प्राप्त हुए, जबकि प्रो विजय कुमार को महज 5 मत पर ही संतोष करना पड़ा।

      कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ स्वर्ण किरण तथा अन्य शिक्षकों ने डॉ निराला को जीत पर बधाई दी है।

      इधर प्रो विजय कुमार ने नालंदा दर्पण को बताया कि कालेज में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव सभी नियम कानून को ताक पर रख किया गया है। यह विश्वविद्यालय के नियमों के विरुद्ध है।

      उन्होंने इस चुनाव पर रोक लगाने के लिए विश्वविद्यालय से लेकर राज्यपाल तक गये लेकिन किसी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी।

      उन्होंने बताया कि जल्द ही वे शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव रद्द कराने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगे।

       

      अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर हुई गहन चर्चा
      उच्चकों ने एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 87 हजार, दुर्गा पूजा समिति की बैठक में बोले सांसद…
      अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत
      इसलामपुर में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, 25 सितम्बर से शुरु होगा यहाँ नामांकन

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!