इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के मोहनचक गांव मे कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर महिला से जेवर छीन ली जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित मिन्ता देवी ने बताया कि घर पर थे कि कुछ लोग आए और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पहुंची बेटी को भी मारपीट कर घायल कर दिए और सोने की बाली छीन लिए। इस घटना से दहशत के महौल में जी रही हूं।
पीड़ित महिला ने बताया कि पति बाहर में कमाते हैं। वे लोग मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। कुछ दबंग लोग गरीब व कमजोर समझकर मारपीट करते हैं। इसकी सूचना थाना को दी है और घटना को अंजाम देने वालों पर कारवाई कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी हूँ।
- यात्री बस ने धर्मपुर पुल पर बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
- प्रखंड प्रमुख पति के दबंगई को लेकर प्रखंड कार्यालय पर उप प्रमुख समेत 13 पंसस का धरना
- वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राजगीर में अवतरित हुई गंगा, सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण
- पानी गर्म करने के दौरान रसोई गैस की चपेट में झुलसकर महिला की मौत
- सीएम नीतीश आज राजगीर से करेंगे ‘हर घर गंगाजल’ का शुभारंभ
Comments are closed.