अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      इसलामपुर बाजार में एक ही रात दो शो रुम से नगद समेत लाखो की चोरी

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के केवई रोड में पावर ट्रैक्टर शो रुम और ओम साई ऑटो शो रुम में गुरुवार की रात नगद समेत लाखों की समान चोरी हो गयी।

      पीड़ित पावर ट्रैक्टर शो रुम के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि शो रुम बंद कर गुरुवार की शाम को घर पर चले गये थे। सुबह जब शो रूम पहुंचे, तब देखा कि मेन गेट एंव शोरूम में लगा शटर का ताला टुटा हुआ है। जब अंदर प्रवेश किया, तब देखा कि काउंटर टुटा है और नगद 50 हजार रुपए गायब है।

      इसके अलावे चोरो ने चार गोदरेज, दो अलमीरा, को तोड़कर समान छीतर वितर कर दिया और शो रुम मे लगे सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन को काटकर हार्ड डिस्क लेकर चला गया है। इसकी सुचना थाना को दिया गया है।Theft of lakhs including cash from two showrooms in Islampur market in one night

      वहीं पास में ओम साई ऑटो नामक शो रुम का ताला तोड़कर इसी तरह से चोरो ने घटना का अंजाम दिया है।

      पीड़ित संचालक अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम को शो रुम बंद कर घर चले गये थे। सुबह शो रुम पहुंचे, तब देखा कि शोरूम में लगा शटर का ताला टुटा हुआ है। जब अंदर प्रवेश किया, तब देखा कि काउंटर का ताला टुटा है और उसमें रखा नगद 68 हजार रुपया गायब है।

      उन्होंने बताया कि शो रुम मे लगे सीसीटीवी कैमरे का डीभीआर के अलावे लाखों रुपए के पार्टस चुराकर चोर ले गया है। चोरो ने इस तरह से तांडव मचाया कि शो रुम में लगे वल्व को भी उखाड़कर बगल के गड्ढे मे फेक दिया है। इसकी सुचना थाना को दिया गया है।

      आए दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहैल देखा जा रहा है, वहीं लोग पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठा रहे हैं।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!