29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    2 दिन से अपहृत 2 युवक का नदी की झाड़ी में मिला शव, सिलाव पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

    नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी मऊ गांव के समीप पंचाने नदी आज अहले सुबहे नदी किनारे झाड़ी में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान मऊ गांव निवासी सौरभ कुमार एवं चंद्रमणि सिंह के रूप में कई गई। इस घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

    Dead body of 2 youths kidnapped for 2 days found in river bush questions raised on working style of police 1खबरों के मुताबिक विगत 15 जनवरी को दोनों युवक एक साथ भोज खाने के लिए निकले थे। परिजनों ने दोनों युवकों के अपहरण की सूचना सिलाव थाने में दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। वहीं काफी शातिर अंदाज में दोनों युवकों की हत्याकर नदी के झाड़ी में छुपा दिया गया।

    परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले सिलाव थाने में दोनों युवकों का अपहरण किये जाने का मामला दर्ज कराया गया था और इस मामले में एक संदिग्ध दोस्त को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया गया था। लेकिन पुलिस ने पकड़े गए युवक को बिना कोई जांच पड़ताल किये ही छोड़ दिया और उसके बाद आज यह दिन देखने को मिल रहा है।

    ग्रामीणों की मानें तो सिलाव थाने में थानेदार दलालों को पाल रखे हैं और दलालों के इशारे पर ही कार्रवाई होती है। यदि पुलिस ने उसी समय जांच पड़ताल शुरू कर दी होती तो आज यह घटना नहीं होती।