रहुई (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र में ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। टक्कर होने के बाद बाइक समेत युवक ट्रक के चक्कों में फंस गया। ट्रक चालक भागने की फिराक में बाइक को 20 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे युवक का शव तक क्षत विक्षत हो गया।
मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव निवासी मुन्ना राउत का 23 साल का बेटा अविनाश कुमार के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक अविनाश कुमार अपनी बाइक से ग्रेजुएशन थर्ड ईयर में दाखिला लेने के लिए बाइक से बिहारशरीफ स्थित एक कॉलेज जा रहा था। इसी बीच रहुई की ओर से बिंद की तरह जा रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
ट्रक चालक भागने की फिराक में युवक को बाइक समेत 20 मीटर तक घसीटता रहा। इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
- राजगीर मलमास मेला के दौरान थियेटर में नर्तकियों के बीच मारपीट
- चंडी थाना की पुलिस पर गंभीर आरोप, शिकायत लेकर आए पीड़ित को ही कूच दिया
- नालंदा भ्रमण पर पहुंचे महामहिम, कहा- राजगीर हमारी सांस्कृतिक विरासत
- राजगीर में खुला मलमास मेला थाना, बोले एसपी- यहाँ दर्ज शिकायत पर होगी त्वरित कार्रवाई
- नालंदा सांसद ने राजगीर मलमास मेला स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी