अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      ट्रक ने बाइक को 20 मीटर तक घसीटा, ग्रेजुएशन थर्ड ईयर में एडमिशन लेने जा रहे छात्र की मौत

      रहुई (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र में ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। टक्कर होने के बाद बाइक समेत युवक ट्रक के चक्‍कों में फंस गया। ट्रक चालक भागने की फिराक में बाइक को 20 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे युवक का शव तक क्षत विक्षत हो गया।

      मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव निवासी मुन्ना राउत का 23 साल का बेटा अविनाश कुमार के तौर पर हुई है।

      जानकारी के मुताबिक अविनाश कुमार अपनी बाइक से ग्रेजुएशन थर्ड ईयर में दाखिला लेने के लिए बाइक  से बिहारशरीफ स्थित एक कॉलेज जा रहा था। इसी बीच रहुई की ओर से बिंद की तरह जा रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

      ट्रक चालक भागने की फिराक में युवक को बाइक समेत 20 मीटर तक घसीटता रहा। इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!