अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      लहेरी थाना परिसर के शिव मंदिर में थानेदार की पहल पर अंतरजातीय परिणय सूत्र में बंधे प्रेमी युगल

      “अचानक राहुल ने इससे शादी करने से इनकार कर दिया और अंततः काजल लहेरी थाना पहुंच गई, जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए थानेदार दीपक कुमार ने….

      बिहारशरीफ ( दीपक विश्वकर्मा)। लहेरी थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार की पहल पर दो प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंध गए। इस अंतरजातीय विवाह के गवाह कई लोग बने। जिन्होंने नव दंपत्ति को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।

      In the Shiva temple of Laheri police station premises on the initiative of Thanedar the loving couple tied in inter caste marriage 1दरअसल, अस्थावां थाना इलाके के महमदपुर निवासी अरविंद चौधरी की पुत्री काजल का पिछले एक वर्ष से बिहार थाना इलाके के पहाड़पुर निवासी कमलेश शर्मा के पुत्र राहुल से चल रहा था। यही नहीं पिछले एक वर्षों से दोनों बिहार शरीफ में एक साथ रह रहे थे।

      अचानक राहुल ने इससे शादी करने से इनकार कर दिया और अंततः काजल लहेरी थाना पहुंच गई, जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए थानेदार दीपक कुमार ने लड़के को बुलाने के लिए भेजा। मगर वह फरार हो गया।

      फिर क्या था लड़के के माता पिता और लड़की के माता-पिता को थाने बुलाया गया। अंततः काफी मशक्कत के बाद दोनों परिवार वाले राजी हो गए और फिर थाना परिसर के शिव मंदिर में जाकर काजल और राहुल परिणय सूत्र में बांध गए।

      झोलाछाप डॉक्टर के यहाँ इलाज कराने आए युवक की हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस

      मगध महाविद्यालय के प्राचार्य बोले- उनकी नियुक्ति पर फैलाया जा रहा है भ्रम

      पिता ने माँ को मोबाइल देने को कहा तो पुत्री ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!