चंडी (नालंदा दर्पण)। हरनौत-जैतीपुर पथ पर नरसंडा गांव के समीप सड़क हादसे में मौत के बाद मंटू साव का शव रखकर स्वजन व ग्रामीणों के सड़क जाम करने पर चंडी पुलिस ने 19 लोगों को नामजद एवं सौ से डेढ़ सौ अज्ञात नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।
प्राथमिकी दर्ज में लिखा है कि रविवार को करीब 11 बजे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नरसंडा चौराहा के बीच शव रखकर आगजनी कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया। जिससे एम्बुलेंस , स्कूली बच्चे सहित अन्य वाहन फंसे रह गए।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो देखा कि जिला पार्षद निरंजन मालाकार, सरपंच प्रमोद कुमार सहित सौ से डेढ़ सौ पुरुष व महिलाएं लाठी डंडे लेकर वाहन को तोड़फोड़ कर रहे थे।