अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      हादसा बाद सड़क जाम मामले में 19 नामजद समेत 100-150 अज्ञात पर FIR, बोले जिला पार्षद- एसपी से करेंगे जाँच की माँग

      चंडी (नालंदा दर्पण)।  हरनौत-जैतीपुर पथ पर नरसंडा गांव के समीप सड़क हादसे में मौत के बाद मंटू साव का शव रखकर स्वजन व ग्रामीणों के सड़क जाम करने पर चंडी पुलिस ने 19 लोगों को नामजद एवं सौ से डेढ़ सौ अज्ञात नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।

      FIR on 100 150 unknown including 19 named in the road jam case after the road accident said the district councilor will demand investigation from the SP 1प्राथमिकी दर्ज में लिखा है कि रविवार को करीब 11 बजे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नरसंडा चौराहा के बीच शव रखकर आगजनी कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया। जिससे एम्बुलेंस , स्कूली बच्चे सहित अन्य वाहन फंसे रह गए।

      घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो देखा कि जिला पार्षद निरंजन मालाकार, सरपंच प्रमोद कुमार सहित सौ से डेढ़ सौ पुरुष व महिलाएं लाठी डंडे लेकर वाहन को तोड़फोड़ कर रहे थे।

      FIR on 100 150 unknown including 19 named in the road jam case after the road accident said the district councilor will demand investigation from the SP 3इधर जिला पार्षद निरंजन कुमार ने  पुलिस के उपद्रवियों द्वारा तोड़ फोड़ का आरोप मनगढ़ंत बताया और कहा कि हमें सूचना मिला कि नरसंडा चौराहा पर सड़क जाम है। सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंचे तो देखा कि पहले से ही चंडी थाना के दरोगा राकेश रंजन पहुंचे हुए है। लोगों को समझाने में लगे थे। उसी दौरान हम भी लोगों को समझाने में लगे।

      पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जिला पार्षद ने कहा कि केस के आईओ से दूरभाष पर सम्पर्क कर कहा कि जब हमसे पहले आप ही पहुंचे हुए थे तो हम कैसे लोगों को जाम करने में उसका रहे थे। जिस पर आईओ ने कहा कि हमे सिर्फ दस्खत करने के लिए बोला गया था, जो हम दस्खत कर दिए।

      जिला पार्षद निरंजन कुमार ने कहा कि इस मामले में नालंदा एसपी से मिलकर पूरी घटना की जांच की मांग करेंगे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!