चंडी (नालंदा दर्पण)। हरनौत-जैतीपुर पथ पर नरसंडा गांव के समीप सड़क हादसे में मौत के बाद मंटू साव का शव रखकर स्वजन व ग्रामीणों के सड़क जाम करने पर चंडी पुलिस ने 19 लोगों को नामजद एवं सौ से डेढ़ सौ अज्ञात नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।
प्राथमिकी दर्ज में लिखा है कि रविवार को करीब 11 बजे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नरसंडा चौराहा के बीच शव रखकर आगजनी कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया। जिससे एम्बुलेंस , स्कूली बच्चे सहित अन्य वाहन फंसे रह गए।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो देखा कि जिला पार्षद निरंजन मालाकार, सरपंच प्रमोद कुमार सहित सौ से डेढ़ सौ पुरुष व महिलाएं लाठी डंडे लेकर वाहन को तोड़फोड़ कर रहे थे।
इधर जिला पार्षद निरंजन कुमार ने पुलिस के उपद्रवियों द्वारा तोड़ फोड़ का आरोप मनगढ़ंत बताया और कहा कि हमें सूचना मिला कि नरसंडा चौराहा पर सड़क जाम है। सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंचे तो देखा कि पहले से ही चंडी थाना के दरोगा राकेश रंजन पहुंचे हुए है। लोगों को समझाने में लगे थे। उसी दौरान हम भी लोगों को समझाने में लगे।
पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जिला पार्षद ने कहा कि केस के आईओ से दूरभाष पर सम्पर्क कर कहा कि जब हमसे पहले आप ही पहुंचे हुए थे तो हम कैसे लोगों को जाम करने में उसका रहे थे। जिस पर आईओ ने कहा कि हमे सिर्फ दस्खत करने के लिए बोला गया था, जो हम दस्खत कर दिए।
जिला पार्षद निरंजन कुमार ने कहा कि इस मामले में नालंदा एसपी से मिलकर पूरी घटना की जांच की मांग करेंगे।
- झोलाछाप डॉक्टर के यहाँ इलाज कराने आए युवक की हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस
- मगध महाविद्यालय के प्राचार्य बोले- उनकी नियुक्ति पर फैलाया जा रहा है भ्रम
- द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने आज की 14 मामलों की सुनवाई
- जिलाधिकारी ने लोक शिकायत एवं आरटीपीएस की समीक्षा की
- पिता ने माँ को मोबाइल देने को कहा तो पुत्री ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या