अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      हिलसा कोर्ट परिसर बना जुआड़ी-शराबियों का अड्डा, दिव्यांग की गुमटी में हुई छठी बार चोरी

      “यहाँ संध्या में जुआड़ी एवं शराबियों का जमावड़ा रहता है। सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है। पुलिस की इस लापरवाही के  कारण असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है…

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। हिलसा कोर्ट परिसर में एसडीओ कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, निबंधन कार्यालय, अधिवक्ता संघ, हिलसा व्यवहार न्यायालय जैसे सरकारी कार्यालय होने के बावजूद उसके आस-पास आए दिन गुमटी से चोरी की घटनाएं  लगातार बढ़ रही हैं।

      शहर के देव नगर के रहने वाले टुनटुन पांडेय नमक एक दिव्यांग युवक की गुमटी से छठी बार अज्ञात चौरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

      टुनटुन पांडेय पंडिय ने बताया कि मंगलवार एक व्यक्ति घर जाकर सूचना दी कि आपकी गुमटी है। गुमटी में आकर देखा तो लगभग 1000 की संपत्ति की चोरी कर ली गई है।

      इससे पहले एक सप्ताह लगभग 2000 की संपत्ति की चोरी की गयी थी। अज्ञात चोरों के द्वारा छठी बार चोरी की घटना का अंजाम दिया जाना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।

      हिलसा नगर परिषद के द्वारा रात्रि को रोशनी की व्यवस्था करने के लिए जगह-जगह पर बिजली पोल पर लाइट भी लगायी गयी थी। लेकिन मरम्मत के अभाव में अधिकांश लाइट खराब पड़े हुए हैं। अंधेरे का लाभ उठाकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

      गुमटी संचालक टुनटुन पांडेय ने बताया कि हिलसा कोर्ट परिसर में संध्या में जुआड़ी एवं शराबियों का जमावड़ा रहता है। इस संबंध में सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है। पुलिस की इस लापरवाही के  कारण असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!